
सिरसा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज की नींव हैं। ये लोग हमारी दिवाली को रोशन करने के लिए अपनी दिवाली का त्याग करते हैं। हम अपने घरों की साफ-सफाई करके दीये जलाते हैं, लेकिन हमारे पूरे शहर को स्वच्छ रखने का जिम्मा केवल सफाई कर्मियों पर है। इनका सम्मान करना किसी पूजा से कम नहीं है। प्रधानमंत्री ने भी देश को स्वच्छ रखने के लिए इन्हें जो सम्मान दिया है, वह पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है। पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल गुरुवार को हारे का सहारा ट्रस्ट द्वारा सिरसा में सफाई कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना में हर व्यक्ति का सम्मान निहित है और सफाई कर्मचारी उसी भावना के प्रतीक हैं। हारे का सहारा ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला ने कहा कि दीपावली रोशनी का त्योहार है और इन कर्मचारियों के श्रम से ही हमारे शहर में यह रोशनी और स्वच्छता बनी रहती है। इनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते। सिंगला ने सभी से अपील की कि वे इन कर्मचारियों के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना रखें, क्योंकि इनका कार्य अनमोल है। इस दौरान प्रो. गणेशीलाल ने कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिज़ारनिया, प्रशासनिक अधिकारी विजय गोयल, जयवीर सिंह, पवन कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, साजन मेहता, अंकित कुमार, सन्नी कुमार, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार, अकबर, ओम प्रकाश, विनोद , रवि कुमार के अतिरिक्त पार्षद दीपक बंसल, पूर्व पार्षद कौशल्या वर्मा, दर्शना जांगड़ा, जेपिका तागड़ा, सुनीता, रेखा, नीलम, मुस्कान, राधिका, बलवंत शैली, आनंद रावत, गुरविंदर, जितेंद्र इत्यादि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
