
राजगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ब्यावरा इकाई ने गुरुवार को छात्रों की समस्याओं के संबंध में व विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर शासकीय माॅडल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एमएस मीणा को ज्ञापन सौंपा साथ ही मांगें पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
अभाविप ने ज्ञापन में आठ सूत्रीय मांगों का उल्लेख किया है, जिनमें विधार्थियों की सुरक्षा के लिए मुख्यद्वार पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती, सीसीटीव्ही. केमरे लगवाना,विद्यालय तक उचित पहुंच मार्ग, खेल मैदान उपलब्ध कराएं। परिषद ने उन शिक्षकों के खिलाफ जांच की मांग की, जो निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाते है, इसके अतिरिक्त खेल गतिविधियों के नियमित संचालन पर भी जोर दिया गया। अभाविप ने प्राचार्य से इन समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर नगर मंत्री राकेश सौंधिया, सहमंत्री विशाल दांगी, अनिल मंडलोई, सुमित सौंधिया, देवराज, सचिन सेन,माखन प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
