West Bengal

छह वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुर्शिदाबाद ज़िले के सुती थाने की पुलिस ने एक छह साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में एक युवक को सात दिनों की पुलिस हिरासत में लिया है। आरोपित ने कथित तौर पर मंगलवार शाम गांव में बिजली गुल होने के दौरान बच्ची को एक झाड़ी के पीछे ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपित को जंगीपुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

घटना के संबंध में, फरक्का महकमा पुलिस अधिकारी एस.के. शमसुद्दीन ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। जांच जल्द पूरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार युवक कई तरह के नशे का आदी था।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात की घटना के बाद बच्ची को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित के चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर खरोंच के निशान थे। पुलिसकर्मी बुधवार को आरोपी को घटनास्थल पर ले गए थे। —————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top