CRIME

आपसी रंजीश में मुस्लिम युवकों ने हिन्दू लड़कों के ऊपर की चाकुबाजी, आठ उपद्ररवी गिरफ्तार

नालंदा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

राजगीर थाना क्षेत्र के केशव आश्रम शारदा लॉज में मुस्लिम लड़कों ने हिन्दू लड़कों पर चाकू से हमला कर तीन को बुरी तरह घायल कर दिया। विवाद को लेकर जमकर मारपीट, पथराव और चाकूबाजी की घटना हुई। घटना में तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना गुरुवार की सूबह की है। घटना कि सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुये आठ उपद्रवी को गिरफ्तार कर लिया है। जख्मी लोगों में जतानी मांझी के पुत्र परदेशी कुमार, संतोष मांझी के पुत्र राहुल कुमार और जतन मांझी के पुत्र जितेंद्र मांझी है। सभी बंगाली पाड़ा निवासी हैं।

इस मामले में पुलिस के द्वारा की गयी छापेमारी में मध्य प्रदेश के उमडिया जिला के नारोजाबाद थाना के उमरिया गांव निवासी स्व शंभू वर्मन के पुत्र रोहित वर्मन, मधुबनी जिला के खुटॉना थाना के विशुनपुर गांव के आशिक अली के पुत्र आकिब अली, मधुबनी के खुटॉना थाना के एकहत्था के इकबाल अहमद के मो अजहर इकबाल, मधुबनी के खुटॉना थाना के राकहत्था गांव के नसीम अहमद के पुत्र सदाब अली, पश्चिम बंगाल के जीवनटोला जिला के लालबाजार थाना के मुखनी गांव के मो करीममुल्लाह के पुत्र मो अजीजुल मुल्लाह, पश्चिम बंगाल के जीवनटोला जिला के लाल बाजार थाना के मुखनी गांव के मो करीममुल्लाह के पुत्र मो अजीजुल मुल्लाह, मध्य प्रदेश के उमडिया जिला के नरोजाबाद थाना के लहंगी गांव के अफसर अली के पुत्र मो आरिफ और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बोड़बा थाना के बोदुआ गांव के दिलबहार शेख के पुत्र रिजाउल शेख शामिल है। थानायक्ष रमण कुमार ने बताया कि आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top