WORLD

तालिबान सरकार भारत की ओर से “प्रॉक्सी युद्ध” लड़ रही है-पाकिस्तान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार भारत की ओर से “प्रॉक्सी युद्ध” लड़ रही है, जिससे दाेनाें देशाें के बीच हाल ही में हुए 48 घंटे के युद्धविराम पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित खबराें के मुताबिक बुधवार रात एक साक्षात्कार में आसिफ ने कहा, “मुझे संदेह है कि यह युद्धविराम टिकेगा, क्योंकि अफगान तालिबान को भारत द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। अभी वह भारत के लिए प्रॉक्सी युद्ध लड़ रहा है।”

उल्लेखनीय है कि दोनों पड़ोसी देशों ने सीमा पर कई दिनों तक चले संघर्ष के बाद बुधवार को युद्धविराम की घोषणा की गई थी। इस दाैरान दोनों पक्षों काे जानमाल की भारी हानि हुई थी। हालांकि, इस बाबत काफी विराेधाभासी खबरें आ रही हैं कि युद्धविराम का प्रस्ताव पहले किसने रखा।

अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद के अनुसार, “पाकिस्तानी पक्ष के अनुरोध और आग्रह पर, दोनों देशों के बीच युद्धविराम लागू हुआ ।” उन्होंने कहा कि अफगान बलों को निर्देश दिया गया है कि वे युद्धविराम का तब तक पालन करे जब तक कि दूसरी ओर से इसका कोई उल्लंघन न किया जाए।

युद्धविराम की घोषणा काबुल और कंधार पर पाकिस्तानी हवाई हमलों की खबराें के बाद आई। हमलाें में हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं है, हालांकि मुजाहिद ने दावा किया कि अफगान बलों ने भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों काे “भारी क्षति” पहुंचाई।

इस बीच पाकिस्तान तालिबान पर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के उग्रवादियों को आश्रय देने का आरोप लगाया है, जो पाकिस्तान में कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है। वहीं, अफगानिस्तान के मुताबिक पाकिस्तान उसके क्षेत्र में बार-बार हवाई हमले और घुसपैठ कराता रहता है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से संघर्ष से बचने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा “हम अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच स्थिति की निगरानी कर रहे हैं,।” उन्हाेंने इस मसले का संवाद के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की।

हाल ही में भारत की छह दिवसीय यात्रा के दौरान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने कहा था कि अफगानिस्तान “सभी देशों के साथ शांति चाहता है” और टकराव की पहल नहीं करता है। पाकिस्तानी सीमा पर झड़पों के सवालों के जवाब में उन्होंने सिर्फ इतना कहा, “अफगानिस्तान के पांच अन्य पड़ोसी भी हैं लेकिन वे सभी उससे खुश हैं।”

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top