Jammu & Kashmir

बांदीपोरा के एक किसान की 35 भेड़ें चोरी; पुलिस ने शुरू की जाँच

बांदीपोरा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एक चौंकाने वाली घटना में उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के दुधवान एसके बाला गाँव से बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात कम से कम 35 भेड़ें चोरी हो गईं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार अज्ञात चोरों ने दुधवान एसके बाला निवासी अब्दुल रहीम शेख के पुत्र मोहम्मद शफी शेख की गौशाला में घुसकर उसकी भेड़ों का पूरा झुंड चुरा लिया।

ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित एक गरीब किसान को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि चोरी हुए मवेशी ही उसकी आजीविका का एकमात्र साधन थे। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की अपील की।

इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जाँच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि चोरी हुई भेड़ों का पता लगाने और चोरी में शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top