Jammu & Kashmir

चनैनी में विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने पुस्तक का विमोचन किया

जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चिनैनी के विधायक श्री बलवंत सिंह मनकोटिया ने महान शिक्षाविद् देवराज गुप्ता की जीवनी पर हंस राज शास्त्री द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया। यह समारोह सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल चिनैनी में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विधायक मनकोटिया ने पुस्तक के महत्व और देवराज गुप्ता के शिक्षण योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य हमें हमारे समाज और शिक्षा क्षेत्र की महान विभूतियों को याद रखने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर देते हैं।

पुस्तक में देवराज गुप्ता के जीवन, शिक्षण दृष्टिकोण और उनके द्वारा किए गए समाजिक और शैक्षणिक योगदान का विस्तृत चित्रण किया गया है। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी और स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top