Madhya Pradesh

अनूपपुर: रपटे में गिरकर दो पहिया चालक की मौत

घटना स्थल

अनूपपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की कन्हई टोला से कोतमा जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय राम प्रसाद दो पहिया वाहन से कन्हई टोला से कोतमा जा रहा था, जहां बिजुरी में स्थित एक रपटे में गाड़ी बेकाबू होकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय राम प्रसाद ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गुरूवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्काोर के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top