
भाेपाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आज (गुरुवार काे) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने एनएसजी कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्हाेंने कर्तव्यपालन के दौरान अटूट व्यावसायिकता, राष्ट्र के प्रति गहन प्रेम और अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले बल के सभी शूरवीर कर्मियों की सराहना की।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में कहा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अद्वितीय बहादुरी, अदम्य साहस और त्याग के नव प्रतिमान स्थापित करते हुए इस बल ने देश की सुरक्षा में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। आतंकरोधी अभियानों और जोखिम भरे मिशनों में प्राण न्यौछावर करने वाले कमांडोज को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
