
जलपाईगुड़ी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बिश्नाथ उरांव (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने गुरुवार सुबह नागराकाटा के खैरबाड़ी न्यू मार्केट इलाके से व्यक्ति का शव बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार, वह बुधवार रात धान के खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकले थे। सुबह एक स्थानीय महिला ने इलाके में एक घर के सामने उनका शव पड़ा देखा। खबर मिलने के बाद खुनिया और डायना रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। बाद में नागराकाटा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
