West Bengal

सांसद विद्युत वरण महतो ने डीआरएम खड़गपुर से की सौजन्य भेंट, रेलवे विकास कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा

सांसद विद्युत वरण महतो खड़गपुर में
सांसद विद्युत वरण महतो खड़गपुर डीआरएम से भेट

खड़गपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडेय से उनके कक्ष में सौजन्य भेंट की। इस दौरान सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े विभिन्न रेलवे विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

रेलवे अधिकारियों ने बताया, बैठक में स्टेशन की आधारभूत संरचना के विकास, यात्रियों की सुविधाओं में सुधार, ट्रेन सेवाओं के संचालन, स्वच्छता अभियानों, तथा प्रगति पर चल रही परियोजनाओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। सांसद महतो ने रेल सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया।

डीआरएम ललित मोहन पांडेय ने सांसद द्वारा रेलवे सेवाओं के उन्नयन में दिखाई जा रही सक्रिय रुचि और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंडल प्रशासन की ओर से रेलवे सेवाओं में सुधार एवं विकासात्मक परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top