

जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हेरिटेज और ग्रेटर निगम दीपावली के मौके पर शहर के मुख्य बाजारों को जगमग करने की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन वार्डो में जो रोड लाइट्स लगाई जा रही है वो सड़कों से अंधेरा दूर नहीं कर पा रही है। इसकों लेकर स्थानीय लोग लगातार पार्षदों को शिकायत कर रहे है। ठेकेदार और निगम अधिकारियों की मिलीभगत के चलते आमजन की अंधेरे वाली दीपावली हो सकती है। ग्रेटर और हेरिटेज निगम जयपुर में 30 और 70 वॉट की रोड लाइट्स लगा रहा है। शिकायत यह सामने आई है कि जो रोड लाइट्स लगाई गई है उनकी रोशनी कम है। ऐसा लाइट्स में ल्यूमिनस कम होना बताया जा रहा है। इसके अलावा रोड पर लाइट्स उसकी चौडाई और पोल की ऊंचाई के हिसाब से लगाई जानी चाहिए। इस नियम को निगम अधिकारियों ने दरकिनार कर ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए मनमर्जी की रोड लाइट्स लगा दी है। ग्रेटर निगम क्षेत्र में 2.50 लाख और हेरिटेज निगम में 1.30 लाख रोड लाइट्स लगी है। रोजाना निगम के कॉल सेंटर में बड़ी संख्या में लाइट्स खराब होने की शिकायतें आ रही है। निगम लगातार लाइट्स को दुरुस्त करने का काम कर रहा है। किसी भी लाइट्स की रोशनी की मात्रक ल्यूमिनस होती है। जो हर लाइट्स में वॉट सहित कम्पनी के हिसाब से अलग-अलग होती है।
ग्रेटर निगम वार्ड 120 के पार्षद छोटूराम ने बताया कि मेरे इलाके में जो रोड लाइट्स लगाई गई है उनमें रोशनी कम है। गलियों में लाइट्स लगाने के बाद भी अंधेरा सा रहता है। इसकों को लेकर लगातार स्थानीय लोगों की शिकायत आ रही है। कम रोशनी को लेकर अधिकारियों से भी बातचीत की है। ऐसे में उन्होंने वहां पर रोड लाइट्स बदलने की बात कहीं है।
ग्रेटर निगम वार्ड 121 के पार्षद सुभाष ने बताया कि निगम ने पार्षदों को बहुत कम लाइट्स दी है। इससे उनके वार्डो में सभी जगह लाइट्स नहीं लग पाई है। उनके वार्ड में ग्रामीण इलाका ज्यादा है ऐसे में यहां पर विकास की ज्यादा जरुरत है। निगम ने हर वार्ड को 100 रोड लाइट्स दी है। जो रोड लाइट्स लगाई है उनमें कुछ स्थानों पर आमजन की कम रोशनी की शिकायत आ रही है।
हेरिटेज निगम वार्ड 12 के पार्षद अख्तर हुसैन का कहना है कि मेरे वार्ड में जो रोड लाइट्स लगाई है उनकी रोशनी पर्याप्त है। हो सकता है कि बाहरी इलाके के वार्डो में सड़कों पर रोशनी के कम होने की शिकायत हो सकती है। क्योंकि वहां पर सड़कें चौडी और इलाका खुला होता है। रोड लाइट्स पर कई इलाकों में ज्यादा दूरी में लगी हुई है।
ग्रेटर निगम लगाएगा 7000 लाइट्स
ग्रेटर निगम का एरिया शहर ही नहीं उससे लगते ग्रामीण हिस्सों तक फैला हुआ है। ऐसे में ग्रेटर निगम रोशनी से अछूती गलियों में नई लाइट्स लगाने का काम कर रहा है। इसके अलावा जिन गलियों में आधी लाइट्स लगी है वहां पर नई लाइट्स लगाई जा रही है। ग्र्रेटर निगम प्रशासन अपने इलाके में करीब 7000 लाइट्स लगा रहा है, जिस पर करीब दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी। निगम शहर के बाहरी वार्डो में 100-100 और अंदर के वार्डो में 50-50 रोड लाइट्स लगाएगा।
हेरिटेज निगम 4 जोन में लगाएगा 6000 रोड लाइट्स
हेरिटेज निगम अपने चार जोन में करीब 6000 नई रोड लाइट्स लगा रहा है। इस पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हेरिटेज निगम में भी लगातार सड़कों पर कम रोशनी की शिकायत पार्षदों को मिल रही है। इसकों लेकर पार्षदों ने अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
हेरिटेज निगम में एक्सईएन (विद्युत) रुपाराम का कहना है कि नई रोड लाइट्स लगाने के बाद भी अगर कहीं पर सड़कों पर रोशनी कम है तो शिकायत आने पर उसे बदल दिया जाएगा। वर्तमान में 30 और 60 वॉट की रोड लाइट्स लगाई जा रही है।
ग्रेटर निगम के एक्सईएन(विद्युत) प्रदीप शर्मा का कहना है कि वर्तमान में ग्रेटर निगम क्षेत्राधिकार में जो रोड लाइट्स लगाई जा रही है उनका ल्यूमिनस 125 है, जो कि कॉलोनी की सड़क और इलाके के हिसाब से सही हैं। हालांकि रोड लाइट्स का ल्यूमिनस सड़क की चौडाई, पोल की दूरी और ऊंचाई के आधार पर अलग-अलग रहती है। जिन इलाके से शिकायत आ रही है वहां पर उनकी जांच करवाई जा सकती है। वर्तमान में 30 और 70 वॉट की रोशनी सड़कों पर लगाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
