Haryana

राेहतक में एएसआई की माैत पर शाेक जताने पहुंचे हुड्डा व अभय चाैटाला

मृतक एएसआई संदीप के परिजनाें से मिलते नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा
मृतक एएसआई के परिजनों को सांत्वना देते अभय चौटाला

कहा- पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए जांच

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार काे लाढोत गांव पहुंचकर हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि एएसआई संदीप लाठर की खबर बहुत दुःखद घटना है। हरियाणा में हुए दो-दो आत्महत्याओं के इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच होनी चाहिए। सरकार को हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में ये जांच करवानी चाहिए, ताकि कोई भी दोषी बचने नहीं चाहिए और निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए। प्रदेश सरकार को मृतक के परिजनों से बात कर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही सरकार को परिवार की हरसंभव मदद भी करनी चाहिए।

इसी दाैरान इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करते हुए ढांढस बंधाया। पूरे परिवार को आश्वस्त किया कि गांव और समाज बैठ कर जो भी फैसला करेंगे वे उस फैसले पर उनके साथ खड़े हैं।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिवार और रिश्तेदारों से मिले हैं। स्वर्गीय संदीप लाठर बेहद ईमानदार व्यक्ति थे और उन्होंने कभी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री यहां बैठने आए और उनके आश्वासन के बाद भी छह घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है। अगर मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने में छह घंटे लग गए तो यह साफ हो जाता है कि सरकार पूरे मामले में लीपापोती करना चाहती है। बीजेपी सरकार पूरे मामले को जातिगत रंग देकर प्रदेश में आगजनी करवाना चाहती है। पिछले एक साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को धर्म, मजहब और जात-पात के नाम पर बांटने और भाईचार तोडऩे के अलावा कोई काम नहीं किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top