West Bengal

श्रीरामपुर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर तृणमूल कार्यकर्ता का हमला, आरोपित गिरफ्तार

हुगली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल में एक बार फिर पुलिसकर्मी पर हमला हुआ है। ताज़ा मामला हुगली ज़िले के श्रीरामपुर के बंगिहाटी इलाके का है, जहां मंगलवार शाम ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिल्ली रोड पर चढ़ने की कोशिश कर रहे एक टोटो को रोक लिया। तभी टोटो चालक अपने परिचित तृणमूल कार्यकर्ता शेख रबिआल को बुला लिया। मौके पर पहुंचते ही रबिआल ने पुलिसकर्मी से बहस शुरू कर दी, जो कुछ ही क्षणों में हिंसक झड़प में बदल गई।

आरोप है कि रबिआल ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी को सड़क पर गिराकर पीटा और थप्पड़ मारे। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बचाया।

इस घटना के बाद श्रीरामपुर थाना में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रबिआल को गिरफ्तार कर बुधवार को श्रीरामपुर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

वहीं, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा के सचिव हरि मिश्रा ने कहा कि यदि दो दिनों की पुलिस हिरासत के बाद आरोपित छूट गया तो भाजपा श्रीरामपुर में बड़ा आंदोलन करेगी। आरोपित को कठोर सजा मिलनी चाहिए। पुलिस हिरासत के बाद आरोपित को जेल हिरासत भी होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top