RAJASTHAN

विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांग कर्मचारियों ने दिया सांकेतिक धरना

विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांग कर्मचारियों ने दिया सांकेतिक धरना

जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के नेतृत्व में राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार को विशेषयोग्यजन भवन के बाहर प्रदेश से आए हुए करीब 300 दिव्यांग कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी संघ के नेतृत्व में गठित दल विशेषयोग्यजन भवन में निशक्तजन आयुक्त एवं निदेशक केसर लाल मीणा को प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

दिव्यांग कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष दयानन्द स्वर्णकार ने कहा कि अगर 15 दिवस के अंदर मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर अध्यक्ष विपिन शर्मा दिव्यांगजन समिति के अध्यक्ष मदन मोहन, मनोज सहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष लोकेश भरतपुर दिनेश शर्मा अलवर नेमीचंद शर्मा जयपुर कैलाश चंद जाट कमल किशोर शर्मा सहित जयपुर व अन्य 300 दिव्यांग कर्मचारी विभिन्न जिलों से मौजूद रहे और एक दिन का सांकेतिक धरना दिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top