Jharkhand

डेटा माइनिंग टेक्नोलॉजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में शामिल लोग

रामगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ के राधा गोविंद विश्वविद्यालय में बुधवार को ‘वन डे वर्कशॉप ऑन डेटा माइनिंग टेक्नोलॉजी’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकी युग में डेटा माइनिंग के महत्व, उसके उपयोग और व्यावहारिक पक्षों से अवगत कराना था।

डिजिटल युग में डेटा माइनिंग है महत्वपूर्ण तकनीककार्यशाला में एमिटी यूनिवर्सिटी, रांची के विशेषज्ञ पुरूषोतम कुमार को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने छात्रों को डेटा माइनिंग की बारिकियों, उसके अनुप्रयोगों और इंडस्ट्री में इसकी बढ़ती आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में डेटा माइनिंग केवल एक तकनीक नहीं, बल्कि निर्णय-निर्माण और नवाचार का आधार बन चुकी है। कुमार ने विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें इस दिशा में निरंतर सीखने की सलाह दी।

कार्यशाला के आयोजक डॉ. संजय कुमार, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक दुनिया की तकनीकी चुनौतियों से परिचित कराते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और डेटा विश्लेषण की आधुनिक तकनीकों को व्यवहार में उतारें।

छात्रों को प्रेरित करने की आवश्यकता : साहविश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि डेटा माइनिंग जैसे उभरते क्षेत्रों पर इस तरह की कार्यशाला छात्रों में नवाचार और अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने आयोजकों और स्पीकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे नई तकनीकों के प्रति जिज्ञासा बनाए रखें।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो रश्मि, कुलसचिव प्रो निर्मल मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार मौजूद थे।—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top