Delhi

गुजरात के कारोबारी के अपहरण में वांछित कुख्यात अपराधी ‘टाइगर’ गिरफ्तार

गुजरात के कारोबारी के अपहरण में वांछित आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के गांधीधाम से कारोबारी के अपहरण में वांछित कुख्यात अपराधी तुशांत वासु उर्फ सूरज उर्फ टाइगर (32) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित राजस्थान के बीकानेर जिले के बाज्जू तेजपुरा गांव का रहने वाला है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार 16 जुलाई 2025 को गांधीधाम, कच्छ (गुजरात) में चार लोगों ने दो कारों में सवार होकर एक व्यापारी का उसके दफ्तर के बाहर से अपहरण कर लिया था। इस संबंध में थाना गांधीधाम (कच्छ पूर्व) में मुकदमा दर्ज किया गया था। इधर स्पेशल सेल को 15 अक्टूबर को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी टाइगर रोहिणी इलाके में अवैध हथियारों के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने छापा मारा और आरोपित को रोहिणी क्षेत्र से दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अब तक 16 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, चोरी और हथियार कानून के मामले शामिल हैं।

वह पहले सनारिया जेल (हरियाणा) में बंद रह चुका है। जमानत पर रिहा होने के बाद वह गांधीधाम गया, जहां उसकी मुलाकात मोरबी के हिस्ट्रीशीटर हितेंद्र सिंह झाला से हुई। दोनों ने मिलकर व्यापारी के अपहरण की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। बाद में व्यापारी को छोड़ दिया गया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपित पर राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। स्पेशल सेल अब आरोपित के अन्य साथियों और नेटवर्क की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top