

पूर्णिया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
जिला स्कूल, पूर्णिया के खेल मैदान में बुधवार को प्रमंडल स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद प्रकाश सहित विभिन्न पदाधिकारी और पत्रकारगण उपस्थित रहे।
प्रमंडल के चारों जिलों से लगभग 350 छात्र-खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया, जबकि भारत स्काउट एंड गाइड्स की बैंड पार्टी ने जोशपूर्ण धुनों से माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया।
रामबाग उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गीत, श्लोक और नाटक प्रस्तुत कर लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर स्वागत नृत्य कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन और शतरंज जैसे खेलों का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त ने बच्चों को अनुशासन और लगन के साथ खेल को करियर के रूप में अपनाने की सलाह दी, वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि “पूर्णिया के खिलाड़ी अपनी मेहनत और प्रतिभा से जिले का नाम रोशन करेंगे।”
चार दिवसीय यह प्रतियोगिता 18 अक्टूबर तक चलेगी, जिसके विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
