Sports

भारतीय सेना ने आर्मी गुडविल स्कूल पोथा पुंछ में वार्षिक खेल दिवस का किया आयोजन

खेल प्रति्याेगिता में भाग लेते छातर्

पुंछ, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ऑपरेशन सद्भावना के तहत आर्मी गुडविल स्कूल (पोथा ने अपने वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 50 मीटर दौड़, रस्साकशी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, जलेबी दौड़, ट्रिपल जंप, सैक रेस और खो-खो सहित विभिन्न प्रकार की एथलेटिक और टीम स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में ऊर्जा, अनुशासन और खेल भावना का उच्च स्तर देखने को मिला और प्रत्येक प्रतिभागी ने उल्लेखनीय उत्साह और टीम भावना का प्रदर्शन किया। विजेताओं को व्यक्तिगत उत्कृष्टता और सामूहिक प्रयास दोनों के लिए पदक और पुरस्कार प्रदान किए गए। दो दिवसीय समारोह में कुल 398 छात्रों और 26 कर्मचारियों ने भाग लिया। एजीएस पोथा के प्रधानाचार्य और आसपास के स्कूलों के कर्मचारियों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर छात्रों की लगन, दृढ़ता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना की सराहना की।

इस कार्यक्रम ने न केवल युवा विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को उजागर किया बल्कि ऑपरेशन सद्भावना के तहत समग्र शिक्षा के मूल स्तंभों, अनुशासन, टीम वर्क और लचीलेपन के मूल्यों को भी पुष्ट किया।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top