
सोलन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा मंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलते है वहीं अपने देश की संस्कृति को भी जानने के अवसर मिलते है। रोहित ठाकुर बुधवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर स्थित पाईनग्रोव स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में यह विद्यालय न केवल क्षेत्र बल्कि देश का भी एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रहा है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा बेहतर भविष्य का आधार है और प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन कर रही है ताकि छात्र हर स्तर पर लाभान्वित हो सकें।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों और विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों की एक्सपोजर विज़िट करवा रही है। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक परिवर्तन लाना है।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
