WORLD

पाकिस्तानी सेना का 50 तालिबान लड़ाकाें काे मार गिराने का दावा

पाकिस्तानी सेना

रावलपिंडी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

पाकिस्तानी सेना ने बलाेचिस्तान में चमन के स्पिन बोल्दक इलाके में अफ़ग़ान तालिबान और उग्रवादी संगठन फितना अल-ख़वारिज के कई हमलों को नाकाम करते हुए कम से कम 50 तालिबान लड़ाकाें काे मार गिराने का दावा किया है।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार स्पिन बोल्डक में अफगान तालिबान के हमले को नाकाम करते हुए सेना की जवाबी कार्रवाई में कई लड़ाके मारे गए। बुधवार सुबह अफ़ग़ान तालिबान ने स्पिन बोल्डक में चार जगहों पर हमले किए, जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने नाकाम कर दिया। हमलावरों ने पाकिस्तान-अफ़ग़ान मैत्री द्वार को भी नष्ट करने की कोशिश की जो सीमा व्यापार और कबाइली आवाजाही के लिए महत्वपूर्ण चाैराहा है।

आईएसपीआर ने स्पष्ट किया कि मंगलवार देर रात ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में कुर्रम सीमा क्षेत्र पर भी इसी तरह के हमले का प्रयास किया गया , जिन्हें विफल कर दिया गया।

सेना ने पुष्टि की कि जवाबी कार्रवाई में अफ़ग़ान ठिकानों को भारी नुकसान हुआ और उसके छह टैंकों सहित आठ चौकियां नष्ट हो गईं। अनुमान है कि इस दाैरान 25 से 30 अफ़ग़ान तालिबान और फ़ितना अल-ख़वारिज के लड़ाके मारे गए। आईएसपीआर ने तालिबान के इस दावे को खारिज कर दिया कि हमला पाकिस्तान की तरफ से हुआ था। इसे दुर्भावनापूर्ण और सरासर झूठ बताते हुए उसने कहा कि इस तरह के प्रचार को जमीनी तथ्यों से आसानी से खारिज किया जा सकता है।

———–

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top