

-गोसाईगांव के सोराइबिल मॉडल अस्पताल में पहला मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कोकराझार (असम), 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम सरकार की “सेवा ही समर्पण: सेवा सप्ताह” पहल के तहत, “शुश्रुसा सेतु” के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला की आज कोकराझार जिले में शुरुआत हुई। इस पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है। अक्टूबर माह भर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में ये शिविर आयोजित किए जाएंगे।
पहला शिविर आज गोसाईगांव विधानसभा क्षेत्र के सोराइबिल मॉडल अस्पताल में आयोजित हुआ, जिसने इस राज्यव्यापी स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत को चिह्नित किया। आज आयोजित शिविर में कुल 2,102 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। यहां पर विभिन्न प्रकार की जांचें की गईं, जिनमें 56 एक्स-रे, 63 इमेजिंग टेस्ट, 39 अल्ट्रासाउंड तथा 1,947 प्रयोगशाला जांचें शामिल थीं। कुल मिलाकर 3,483 जांच प्रक्रियाएं संपन्न हुईं। इसके अलावा 85 मरीजों को उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया।
“शुश्रुसा सेतु” पहल का लक्ष्य 50 से अधिक बीमारियों की निःशुल्क जांच उपलब्ध कराना है, जिसमें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों और किशोरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन शिविरों में निःशुल्क परामर्श, उपचार, फॉलो-अप देखभाल और विशेषज्ञ अस्पतालों के लिए रेफरल की सुविधा दी जा रही है, ताकि समाज के सबसे दूरस्थ वर्गों तक भी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल की सफलता के लिए सभी विभागों और आम जनता से सक्रिय सहयोग की अपील की है। कोकराझार जिले में आगामी शिविर क्रमशः 17 अक्टूबर को परबतझोरा विधानसभा क्षेत्र के टिपकाई मॉडल अस्पताल में, 24 अक्टूबर को कोकराझार विधानसभा क्षेत्र के करिगांव मॉडल अस्पताल में, 29 अक्टूबर को दोतमा विधानसभा क्षेत्र के सेरफांगुरी मॉडल अस्पताल में तथा 31 अक्टूबर को बाउखुंगरी विधानसभा क्षेत्र के फकीराग्राम मॉडल अस्पताल में आयोजित होंगे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
