
फिरोजाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरसागंज थाना पुलिस टीम ने बुधवार को भारी मात्रा में अवैध पटाखा भंडारण के मामले में दो आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें जेल भेजते हुए कार्यवाही की है।
सीओ सिरसागंज अनिमेश कुमार ने बताया कि जनपद में दीपावली त्याैहार के दृष्टिगत पटाखों के अवैध निर्माण व भंडारण करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह बुधवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि पेंगू रोड पर एक गोदाम में पटाखे का अवैध भंडारण किया गया है। इस सूचना पर उन्हाेंने एसडीएम, अग्निशमन टीम के साथ छापेमार कार्यवाही की। मौके से अवैध पटाखा भंडारण करने वाले 2 आराेपित आयुष सैनी पुत्र संजय व अभिषेक पुत्र अवनीश को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं माैके से 140 कार्टन पटाखा वजन लगभग 40 क्विंटल बरामद हुआ है। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
————-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
