Delhi

डीयू की वीसीआईएस के लिए 2280 विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट

वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम (वीसीआईएस) शामिल विद्यार्थी।

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम (वीसीआईएस) पार्ट टाइम 2025-26 के लिए चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

इस संबंध में विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि इस बार 3500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 2280 विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट किए गए। आवेदकों को 13 से 15 अक्टूबर तक ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया गया था। ग्रुप डिस्कशन अब पूर्ण हो चुका है। आगामी दिनों में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि चयन के बाद वीसीआईएस पार्ट टाइम इंटर्न को दिल्ली विश्वविद्यालय के 55 से अधिक विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से इस वाइसचांसलर इंटर्नशिप स्कीम (वीसीआईएस) की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय के माध्यम से विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इससे उन्हें विशेष रूप से विश्वविद्यालय प्रणाली के विभिन्न क्षेत्रों और सामान्य रूप से सरकारी व्यवस्थाओं में आधिकारिक कामकाज को समझने में मदद मिलती है। डीएसडब्ल्यू कार्यालय दो प्रकार की वीसीआईएस इंटर्नशिप प्रदान करता है। शैक्षणिक सत्र के दौरान छह महीने के लिए वीसीआईएस पार्ट टाइम इंटर्नशिप और गर्मी की छुट्टियों के दौरान दो महीने के लिए फुल टाइम वीसीआईएस ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप। अंशकालिक इंटर्नशिप के लिए प्रति सप्ताह 8-10 घंटे लचीले कार्य घंटे हैं, जिसमें प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को 5775 रुपये प्रति माह का वजीफा मिलता है और ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए प्रति सप्ताह 20 घंटे कार्य घंटे हैं, जिसमें 11,000 रुपये प्रति माह का वजीफा मिलता है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top