CRIME

3120 कैप्सूल के साथ दो आरोपी दबोचे

पांवटा पुलिस पुलिस का ऑपरेशन, 3120 कैप्सूल के साथ दो आरोपी दबोचे

नाहन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांवटा साहिब पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को 3120 नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार गत रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सूरजपुर क्षेत्र में नशीले कैप्सूल की खेप लेकर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पांवटा साहिब की अगुवाई में पुलिस टीम ने सूरजपुर में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने सुन्नी सैनी (28) पुत्र बलु राम और अशोक (39) पुत्र अंतू राम, दोनों निवासी रूहलकी, तहसील बहत, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को मौके से काबू किया।तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से कुल 3120 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी यह कैप्सूल पांवटा क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिए जाने की संभावना है।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशा तस्करी की हर कड़ी को तोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है और इस तरह की कार्रवाइयाँ भविष्य में भी जारी रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top