CRIME

एसटीएफ की कार्यवाही, सरकारी विभागों में फर्जी ज्वाइनिंग कराने वाले 2 ठग गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना नसीरपुर व यूपी एसटीएफ इकाई आगरा ने बुधवार को दाे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सरकारी विभागों की भर्ती में फर्जी जॉइनिंग कराने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्यवाही की है।

थाना प्रभारी नसीरपुर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि एसटीएफ प्रभारी इकाई आगरा यतीन्द्र शर्मा व पुलिस टीम के साथ बुधवार को गुढा चौराहा से अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र लायक सिह व चन्द्रवीर उर्फ छोटू पुत्र ब्रहमदेव निवासी ग्राम गुढा थाना नसीरपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड, ज्वाइनिंग लेटर्स व अन्य प्रपत्र बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को पीड़ित नीरज कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम पथरौली कला बरेह मोरी जनपद धौलपुर राजस्थान व रिंकू कुमार पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम भदरौली थाना बाह जनपद आगरा ने यूपी एसटीएफ इकाई आगरा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि एस.एस.सी., जी.डी. व बी.एस.एफ. छत्तीसगढ में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य चन्द्रवीर उर्फ छोटू व प्रदीप एवं अन्य ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए नसीरपुर क्षेत्र में बुलाया है।

बुधवार को एसटीएफ की टीम पीड़ितों व नसीरपुर पुलिस के साथ आरोपितों द्वारा बुलाए गए स्थान गुढा चौराहा पर पहुंची तो बिना नंबर काले रंग की स्पेलडर मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आए। पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने जनपद के आस पास के ग्रामीण युवको को विभिन्न सशस्त्र बलों, एसएससी जी.डी. में भर्ती कराने के नाम पर जो ऑनलाइन भर्ती परिणाम आता है उसी भर्ती में पास हुए अभ्यर्थियो में से कुछ अभ्यर्थियो का नाम छांटकर उनकी फर्जी मार्कशीट व अन्य प्रप्रत्र बनाकर फोटो में मिक्सिंग कर ज्वाइनिंग लेटर बनाकर दे देते हैं। जब लड़के उन भर्ती सेंटर पर जाते हैं तो उन कागजों को दिखाने के बाद पकड़ जाते हैं और हमारी शिकायत नहीं करते हैं। इसी का फायदा उठाकर हम लोग उन्हें ब्लैक मेल करते हैं, उनसे प्रति व्यक्ति 10 लाख रूपये ठग लेते हैं।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top