
हुगली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के सभी नेता-कार्यकर्ता विजया सम्मिलनी मंच से राजनीतिक संदेश दे रहे हैं और पार्टी के अंदर सामंजस्य बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इसी माहौल में उत्तरपाड़ा के विधायक कंचन मल्लिक के खिलाफ उत्तरपाड़ा विधानसभा के कोन्नगर नवग्राम इलाके में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है : “रास्ते खत्म हो रहे हैं, विधायक का पता नहीं है” और “विधायक तुम कहां हो, कब सुनोगे लोगों की पीड़ा।” इन पोस्टरों के नीचे भारतीय जनता पार्टी का नाम लिया गया है।
हालांकि श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष सुमन घोष ने इन पोस्टरों की जानकारी होने से इनकार किया है। उत्तरपाड़ा के कद्दावर भाजपा नेता और श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा कमेटी के सदस्य पंकज राय ने कहा कि चुनाव के बाद से विधायक क्षेत्र में दिखाई नहीं देते, जिससे लोग अपनी समस्याओं के लिए किससे संपर्क करें, यह सवाल उठता है। इलाके की एक समस्या को लेकर उन्होंने स्वयं विधायक को एक ज्ञापन सौंपा था। आश्वासन के बावजूद विधायक ने उस मामले में कुछ भी नहीं किया।
विधायक कंचन मल्लिक ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि लोग “चश्मा पहन लें, मैं आता हूं, लेकिन अगर देख नहीं पाते तो मेरी क्या गलती है।” उन्होंने बताया कि नवग्राम में जो सड़क और विकास कार्य हो रहे हैं, वे विधायक निधि और पथश्री परियोजना के तहत किए जा रहे हैं। तृणमूल के नेता पिनाकी बनर्जी ने कहा कि विधायक की निधि से नवग्राम की सड़कें बनी हैं और भाजपा सिर्फ चुनाव के समय ही शिकायतें लेकर सामने आती है।
हाल ही में उत्तरपाड़ा में आयोजित ‘आमार पाड़ा, आमार समाधान’ शिविर में भी विधायक कंचन मल्लिक उपस्थित नहीं थे, जिससे तृणमूल कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली। विधायक ने कहा कि वह अपने कार्यालय में बैठकर आवश्यक काम करते हैं और जब जरूरत होती है, वे इलाके में आते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
