Uttar Pradesh

प्रेम में बाधा, धमकी से आहत युवक ने की आत्महत्या

प्रेम में बाधा,  धमकी  से आहत युवक ने की आत्महत्या

हमीरपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर विकास खंड के पत्योरा ग्राम पंचायत में दो प्रेमियों की शादी में बाधा बने युवती के परिजन की धमकी से आहत एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के स्वजन में मातम छाया हुआ है। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई के साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

सुमेरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पत्योरा के मलिहा ताला मजरा निवासी बरदानी ने बताया कि उसके 20 वर्षीय पुत्र अंशू उर्फ भूरा ने प्रेमिका से शादी न हो पाने व परिजन के छह लाख रुपये की मांग कर जेल भेजने की धमकी से आहत होकर घर के बगल में लगे नीम के पेड़ में गमछे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक का गांव की ही एक सजातीय युवती के प्रेम प्रसंग था। जिसकी भनक युवती के परिजन को तब लगी जब एक बार दोनों को पकड़ा गया था। जिसके बाद युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी थी। लेकिन बाद में दोनों परिवार शादी कराने पर राजी हो गए। मृतक पांच भाई व एक बहन में दूसरे नंबर का था। तीन दिन पूर्व प्रेमिका ने भी जान देने का प्रयास प्रयास किया था।

थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बुधवार को बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर एक्शन लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top