Uttar Pradesh

खोया भट्ठियों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, 160 किलोग्राम खोया नष्ट कराया

कार्यवाही करती खाद्य विभाग की टीम

उरई, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला जालौन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने ग्राम घिलोर स्थित हरि सिंह की खोया भट्टी से खोया का नमूना संग्रहीत कर 70 किलोग्राम खोया नष्ट कराया।

सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली त्योहार पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कोंच तहसील के अंतर्गत नदीगांव क्षेत्र में खोया भट्ठियों का निरीक्षण किया। ग्राम घिलोर स्थित हरिसिंह की खोया भट्टी से खाद्य विभाग ने खोया का नमूना संग्रहीत कर 70 किलोग्राम खोया नष्ट कराया। ग्राम कुरचौली में स्थित राहुल शर्मा की खोया भट्टी से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहीत कर 90 किलोग्राम खोया नष्ट कराया। टीम के आने की सूचना पर अन्य खोया भट्ठियाें ने संचालन बंद कर मौके से भाग निकले।

इस दौरान नदीगांव कस्बे के बाजार में खाद्य पदार्थों की मिलावट एवं शुद्धता की जांच के सम्बन्ध में आमजनमानस व खाद्य कारोबार कर्ताओं को जागरूक किया गया। यह भी निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों में कृत्रिम रंगों का प्रयोग न करें। संग्रहित किए गए नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले जांच टीम ने प्रतिष्ठानों में साफ सफाई संतोषजनक न पाए जाने पर सुधार नोटिस निर्गत किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top