RAJASTHAN

एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की भूमिका पर दिया डेमोंस्ट्रेशन

jodhpur

जोधपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्व एनेस्थीसिया दिवस के अवसर पर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की तरफ से एमडीएम अस्पताल में एक शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा के मार्गदर्शन में एनेस्थीसिया विभाग द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. वंदना शर्मा ने किया। इस दौरान डॉ. चेतन चौहान, डॉ. मोक्षा कंवर सिसोदिया, डॉ. शौर्य, डॉ. नमिता सहित विभाग के रेजिडेंट्स ने एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की भूमिका विषय पर एक आकर्षक डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। उन्हें सीपीआर, आपातकालीन सेवाएं, ट्रॉमा प्रबंधन, प्री-एनेस्थेटिक चेकअप, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू में एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की बहुमुखी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में एमडीएम अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक कंचन रावल, गोपाल, रामनिवास सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा विद्यार्थियों एवं आमजन में एनेस्थीसिया विषय के महत्व और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता एवं सम्मान की भावना विकसित करना था।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top