Bihar

सकारात्मक पत्रकारिता करने के लिए हरि शंकर तिवारी सम्मानित

पत्रकारिता सम्मान

सहरसा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एससी एसटी के लिए कथा से क्रांति एवं सकारात्मक पत्रकारिता करने के लिए हरि शंकर तिवारी को सम्मानित किया गया।

शंकर तिवारी बिहार प्रदेश के सहरसा जिला सत्तर कटैया प्रखंड बरहसेर पंचायत गंडोल मझौल के निवासी हैं। बिहार,झारखंड छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में तिवारी ने आदिवासी क्षेत्र में काम किया है।

आदिवासियों की संस्था गोकुल के अध्यक्ष डा संजय गोंड और उसके संस्था को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बाल्मीकि प्रसाद सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद् और डा मनिष आदि उपस्थित थे। उपस्थित सारे वक्ताओं ने अन्नु कृष्णा भारद्वाज और उसके टीम की भुरी भुरी प्रशंसा की ।

श्री श्री मति भारद्वाज ने कहा कि युनिवर्सिटी ऑफ लुइजियाना की स्थापना वर्ष 1898 में हुई थी और यह आज University of Louisiana System का हिस्सा है।यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है। यहां इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, बिज़नेस, नर्सिंग, एजुकेशन, आर्ट्स तथा साइंसेज़ जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट और डॉक्टोरल स्तर की पढ़ाई कराई जाती है।

UL Lafayette को अमेरिका में R1 Research University का दर्जा प्राप्त है, जो इसे सर्वोच्च शोध संस्थानों में शामिल करता है।विश्वविद्यालय का प्रतीक चिन्ह (Seal) इसकी संस्कृति और विरासत को दर्शाता है। इसमें पेलिकन पक्षी (Louisiana का राज्य पक्षी), फ्रेंच और स्पेनिश विरासत के प्रतीक, तथा लैटिन भाषा का आदर्श वाक्य “Fortiter, Feliciter, Fideliter” अंकित है, जिसका अर्थ है – साहसपूर्वक, सफलतापूर्वक और निष्ठापूर्वक।खेलों के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय “Ragin’ Cajuns” के नाम से जाना जाता है। साथ ही Cajun और Creole संस्कृति को बढ़ावा देना इसकी विशेष पहचान है।

ज्ञात हो कि वन ई दिल्ली पश्चिम विहार रेडिशन ब्लू मेपल गोल्ड फाइव स्टार होटल अवॉर्ड कौंसिल और यूनिवर्सिटी ऑफ लुइज़ियाना के द्वारा अन्नु कृष्णा भारद्वाज के संयोजन में एट लाफायेट अमेरिका के लुइज़ियाना राज्य के लाफायेट शहर में स्थित एक प्रतिष्ठित सरकारी अनुसंधान विश्वविद्यालय के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया है।

इस अवार्ड सेरेमनी में देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय अवार्ड कौंसिल की ओर से प्रसस्ति पत्र, डाक्ट्रेट की मानद उपाधि के साथ साथ अंग और मोमिंटो आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालो में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लोग थे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top