Uttrakhand

जिलाधिकारी ने दिये शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल

नैनीताल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नवागत जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने पहले बड़े निर्देश देते हुए जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश देते हुए आबकारी विभाग को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध मदिरा की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके लिए विभागीय अधिकारियों को लगातार चेकिंग अभियान चलाने और प्रतिदिन की कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी निविदा के तहत संचालित मदिरा दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायत नहीं आनी चाहिए। यदि कहीं से भी ऐसी सूचना प्राप्त होती है, तो संबंधित पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की शिकायतों से शासन और प्रशासन की छवि प्रभावित होती है, इसलिए विभाग सतर्कता और पारदर्शिता के साथ कार्य करे। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राज्य सरकार द्वारा डीए व बोनस की घोषणा पर कर्मचारियों ने जताया आभार

नैनीताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद नैनीताल इकाई ने राज्य सरकार की ओर से दीपावली से पूर्व महंगाई भत्ता (डीए) और बोनस की घोषणा पर आभार व्यक्त किया है। साथ ही परिषद के पदाधिकारियों ने जनपद के नवागत जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने उम्मीद जताई है कि नवागत जिलाधिकारी आम जनता की तरह कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण को भी प्राथमिकता देंगे। बैठक का संचालन करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने बताया कि कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हेतु परिषद का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी से भेंट करेगा। बैठक की अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय संरक्षक बहादुर बिष्ट ने की।

बैठक में इसरार बेग, भूपाल सिंह, जगदीश बिष्ट, विवेक पाल सिंह, प्रताप मंनराल, चंद्रशेखर सनवाल, रमेश पालीवाल, गणेश बिष्ट, दीपक सिंह, मोहित सनवाल, पीताम्बर, आनंद पांडे, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, आनंद जलाल व प्रकाश द्विवेदी सहित अनेक कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top