पौड़ी गढ़वाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।प्रदेश के राज्य सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारी वेतन के लिए बजट जारी नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। जिस पर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने वेतन नहीं मिलने पर दीपावली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा व प्रांतीय महामंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों को अभी तक सितंबर माह का वेतन नहीं मिला है। जबकि अगले सप्ताह दीपावली का त्योहार है। ऐसे में वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों ने इस वर्ष दीपावली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने शासन प्रशासन व मुख्यमंत्री से वेतन शीघ्र ही आहरित करने की मांग की है ताकि प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक, कर्मचारी व उनके परिवार भी खुशी से दीपावली पर्व मना सके। वहीं, उन्होंने अशासकीय विद्यालयों के छात्र -छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित करने पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने सरकार से राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय के छात्र -छात्राओं को आगामी वर्ष से निशुल्क ड्रेस भी दिए जाने की मांग की है।
इस मौके पर प्रांतीय प्रवक्ता कैलाश थपलियाल, जिलाध्यक्ष पौड़ी भारत बिष्ट, जिलाध्यक्ष देहरादून महावीर मेहता, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय रावत, जिला उपाध्यक्ष पौड़ी अजय बिष्ट, कुलदीप थपलियाल, संदीप मैंदौला, संदीप रावत, सचिन बौठियाल आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
