
मंडी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में विकसित भारत मिशन थीम के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग तथा संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता, एकल गान, समूह गान तथा समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनके संयोजक प्रो. संगीता एवं प्रो. अनीता रही।
भाषण प्रतियोगिता में पल्लवी ने प्रथम स्थान तथा फरहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में आसिफ एवं ग्रुप ने प्रथम स्थान तथा मुस्कान एवं ग्रुप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एकल गान प्रतियोगिता में साहिल तथा आरती ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में कोमल एवं ग्रुप ने प्रथम स्थान तथा आरती एवं ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेलकूद गतिविधियों के अंतर्गत बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनके संयोजक प्रो. संजीव रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में रिशांत ने प्रथम स्थान तथा राजीव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ. मुनीष ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में टीम भावना, प्रतिस्पर्धात्मक योग्यता तथा सर्वांगीण विकास की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे “विकसित भारत मिशन” की भावना को जीवन में आत्मसात करें। कार्यक्रम का संचालन छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया तथा अंत में संयोजकों ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
