
हमीरपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को यहां शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में आरंभ हुई जिसका उदघाटन एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अजय शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से नन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बहुत ही सराहनीय निर्णय लिए हैं।
उन्होंने खिलाड़ियों की डाइट मनी और यात्रा भत्ते में कई गुणा वृद्धि की है तथा प्रदेश से बाहर यात्रा के लिए रेलवे में एसी क्लास तक की सुविधा की व्यवस्था की है। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं के लिए लाखों के पुरस्कार और बेहतरीन कोचिंग का प्रावधान किया गया है। सभी जिलों में स्टेडियम और इंडोर स्टेडियमों के निर्माण का निर्णय भी लिया गया है। इसी के तहत नादौन में लगभग 115 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध होंगी। सुजानपुर के ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की घोषणा की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
