West Bengal

भैंसों की तस्करी विफल, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने बिहार से असम में भैंसों की तस्करी को विफल कर दिया है। इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दालखोला निवासी मोहम्मद फरमान (24) और असम निवासी मजमल हुसैन (28) के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार तड़के खोरीबाड़ी के कदमतला मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान 35 भैंसों से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया। बाद में चालक से भैंसों से संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया। वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने ट्रक चालक और सह-चालक को गिरफ्तार कर लिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top