Uttrakhand

नए सीडीओ के मिश्र ने पदभार ग्रहण किया

पदभार ग्रहण करते हुए

हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डॉ ललित नारायण मिश्र ने विकास भवन स्थित कार्यालय पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संबंधित पटल के अधिकारियों एवम् कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अपना कार्य पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ करें।

उन्होंने कहा कि जो भी आमजन मानस अपनी समस्याएं लेकर विकास भवन में पहुंचते हैं तो उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी अधिकारी एवं कार्मिक को कार्य के संपादन या समस्या निस्तारण में किसी भी प्रकार की कठिनाई या परेशानी आती है तो उसके निराकरण के लिए सीधे सीडीओ से सम्पर्क कर सकते हैं, ताकि कार्य अनावश्यक लंबित न रहें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यों के संपादन में किसी प्रकार की समस्या या परेशानी है तो उनसे किसी भी समय मिलकर इसका समाधान कर सकते है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top