Uttrakhand

ओएनजीसी देहरादून ने धराली आपदा पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री

ओएनजीसी धराली हर्षिल वैली में आपदा प्रभावितों की  मदद क करते हुए

उत्तरकाशी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।ं ओएनजीसी देहरादून ने और समारम्भ फाउंडेशन ने जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से मुलाकात कर सी एस आर फंड से धराली -हर्षिल वैली में आपदा प्रभावितों को राहत राशि सौंपी है ।

ओएनजीसी ने सी एस आर फंड से प्रथम चरण में 80 परिवारों को राहत सामग्री दी । इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन को उपकरण भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले चरण में महिला स्वास्थ्य पर जोर दिया गया है।

बता दें ओएनजीसी देहरादून ने अपने अपने सीआरसी कार्यक्रम के अंतर्गत धाराली, उत्तरकाशी में दो दिवसीय राहत व पुनर्निर्माण अभियान चलाया गया किया। इस पहल में ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य और क्रियान्वयन साझेदार समारम्भ फाउंडेशन शामिल रहे।

बता दें कि पांच अगस्त 2025 को गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने से आए सैलाब से तबाह हो गया, दोपहर करीब डेढ़ बजे आए सैलाब के चलते चारों ओर मलबा ही मलबा फैल गया। इस घटना में करीब एक सौ से अधिक होटल, होमस्टे व घरों को नुकसान हुआ है।

सीआरसी फंड से जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी को कैनवस टेंट, ऊनी स्वेटर, महिला कार्डिगन, जैकेट, थर्मल वस्त्र, ट्रैकसूट, स्लीपिंग बैग, रेस्क्यू हेलमेट, सेफ्टी हेलमेट, बॉडी बैग, करबीनर, शीट हार्नेस. टेंडम पुली, फोल्डिंग स्ट्रेचर, रिमोट एरिया लाइट, हेड-माउंट सर्च लाइट, हाइड्रोलिक आयरन कटर और रेडियो सेट वितरण किया गया है।

शर्मा मुख्य महाप्रबंधक हेड एचआर सर्विसेज, चन्दन सुशील साजन और अरुण सिंह ने राहत एवं बचाव सामग्री औपचारिक रूप से सौंप दी। इस मौके पर उप ज़िला अधिकारी शालिनी नेगी भटवाड़ी, सुरेश सेमवाल तहसीलदार, भटवाड़ी, अजय नेगी प्रधान, भटवाड़ी, प्रताप सिंह मटूडा पर्यावरण विशेषज्ञ, स्वजल व सुधीर जोशी जिला समाज कल्याणकारी अधिकारी , जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गोसाई, समारम्भ फाउंडेशन के संस्थापक मयंक खंतवाल आदि मौजूद रहे है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top