
मुरादाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी निजी विश्वविद्यालयों, निजी महाविद्यालयों और अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों में हुए दाखिलों की जांच की जाएगी। तीन सदस्यीय जांच समिति एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट डीएम को देगी।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार और जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे को शामिल किया गया है। तीन सदस्यीय समिति को शैक्षणिक संस्थाओं में देखना है कि उनके यहां कौन-कौन से पाठ्यक्रम संचालित हैं। पाठ्यक्रम में कितने विद्यार्थी पंजीकृत हैं। पाठ्यक्रम की मान्यता कहां से ली गई है। पाठ्यक्रम का विवरण, कोर्सवार सीटों की संख्या आदि का विवरण दर्ज करना है। साथ ही प्रत्येक संस्था की ओर से शपथ पत्र भी दिया जाएगा कि संस्थान द्वारा केवल मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम ही संचालित किए जा रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने बुधवार को बताया कि जांच में देखा जाएगा कि संस्था द्वारा किसी विद्यार्थी का बिना मान्यता वाले पाठ्यक्रम में दाखिला तो नहीं लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
