CRIME

शराबी ने छोटे भाई काे मार डाला, आराेपित गिरफ्तार

घटनास्थल पहुंचकर जानकारी लेते पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह का छायाचित्र

कानपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर नगर के बिठूर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात शराबी बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इससे पहले उसने अपने पिता और पत्नी से मारपीट की थी। बीच-बचाव करने आए छोटे भाई को पीटने के बाद आराेपित ने कच्ची सड़क के कीचड़ में सिर दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह ने बुधवार को बताया कि ग्राम पारा प्रतापपुर में रामशंकर कमल अपने सयुंक्त परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा कुंदन शराब का लती है। अक्सर शराब पीकर घर आने पर परिवार से गाली-गलौज और मारपीट करता है। मंगलवार की रात को भी वह नशे में घर आया तो अपनी पत्नी से गोली-गलौज करने लगा। मामला मारपीट तक पहुंच गया। शोर सुनकर पहुंचे छोटे बेटे विराट (38) बड़े भाई को शांत कराने लगा। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।

मामला इतना बढ़ गया कि कुंदन ने छोटे भाई को बेरहमी से पीटा फिर घर के बाहर कच्ची सड़क के कीचड़ में सिर दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ने विराट का मुंह धुलाया और शव को चारपाई पर लिटा दिया। इसी बीच घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल की फारेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने बताया कि शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top