
गौतम बुद्ध नगर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नोएडा के थाना फेस -वन में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके मकान मालिक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब डेढ़ वर्ष तक शारीरिक शोषण किया। अब आरोपित शादी से इन्कार कर रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-वन के प्रभारी अमित कुमार मान ने बुधवार को बताया कि बीती रात एक 25 वर्षीय युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हरौला गांव के रहने वाले राहुल प्रजापति के मकान में किराए पर रहती है।
पीड़िता के अनुसार आरोपित राहुल ने उसे शादी का झांसा दिया तथा अपने प्रेम जाल में फंसाकर करीब डेढ़ वर्ष तक शरारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। पीड़िता के अनुसार अब राहुल उससे शादी करने से इंकार कर रहा है। शादी के लिए कहने पर वह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
