Uttrakhand

यमुनोत्री हाईवे पर सड़क हादसा, रोडवेज बस ने  स्कूल बस को मारी टक्कर, 14 बच्चे घायल

गुरुवार को बड़कोट हाईवे पर बसों की भीडत

उत्तरकाशी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तरकाशी जिले में स्थित बड़कोट में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास एक रोडवेज बस और स्कूली बस की भिड़ंत हो गई। बस में सवार 14 बच्चे घायल हो गये ।

बच्चों को 108 आपातकालीन सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना आज सुबह की है गुरुरामराय पब्लिक स्कूल बड़कोट की बस खरादी नंदगांव क्षेत्र से बच्चों को लेकर बडकोट दाेबाटा स्कूल आ रही थी। मौके पर मौजूद होटल व्यवसाई गुरुदेव सिंह रावत ने बताया कि स्कूल बस दाेबाटा के पास बच्चों को बैठा रहीं थीं कि तभी रोडवेज की अनियंत्रित बस ने खड़ी स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी। इधर जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी अनुसार स्कूल बस में कुल 30 बच्चे सवार थे, जिसमें से 14 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटे आयी है। सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट मे उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोडवेज बस में सवार दो व्यक्ति सामान्य घायल हुए हैं। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top