
कटिहार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला के बलिया बेलौन थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक डाक पार्सल ट्रक से 987.84 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी कि बंगाल की ओर से एक डाक पार्सल ट्रक में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस बल के साथ मीनापुर फुटानी चौक के पास वाहन जाँच अभियान चलाया।
जाँच के क्रम में एक डाक पार्सल ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में संबंधित कांड दर्ज कर अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
