

मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्हेदादपुर उर्फ देवा नगला में धान के खेत की रखवाली कर रहे किसान की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में मंगलवार को उसकी पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी आशीष कुमार उर्फ अंशु पुत्र कुमार पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वीरपाल की हत्या की थी। उन्होंने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गांव अल्हेदादपुर उर्फ देवा नगला निवासी वीरपाल सिंह (40) खेती के साथ ही मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी सुनीता, तीन बेटियां गौरी, उपासना और भावना हैं।
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि तीन दिन से वीरपाल के खेत में धान निकाला जा रहा था। कुछ धान खेत में ही रह गया था, जिसकी रखवाली करने के लिए वीरपाल खेत पर ही रह रहा था। रविवार रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद वह खेत पर रखवाली करने चला गया था। सोमवार सुबह जब दिन निकलने के काफी देर बाद तक घर नहीं लौटा तो बेटी भावना उसे देखने खेत पर पहुंच गई। बेटी पहुंची तो वीरपाल का शव चारपाई पर पड़ा था। पिता को इस हालत में देख वह बदहवास हो गई। थोड़ी देर में ही परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया था।
सूचना पाकर सीओ बिलारी अशोक कुमार और एसएचओ उदय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम बुलाकर अधिकारियों ने मौके पर जांच कराके साक्ष्य संकलन कराए थे। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। पुलिस मामले की जांच शुरू की और किसान वीरपाल की पत्नी के प्रेम सम्बंध की जानकारी हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
———
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
