Jharkhand

लोहा व्यवसायी के घर जीएसटी की छापेमारी

Photo
Photo

बोकारो, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बोकारो जिले के चास, पुरुलिया रोड स्थित मानसरोवर ब्लॉक डी में लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के आवास पर जीएसटी टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। यह कार्रवाई जीएसटी टैक्स की चोरी की लेकर की गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप ट्रासंपोर्ट के जरिये लोहा लदे कई गाड़ियों को बगैर चलान और कागजात के भेज रहा था।

इसमें जीएसटी टैक्स की चोरी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला हैं।

सवेरे से ही मानसरोवर एनक्लेव की गेट पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदीप के घर खाता बही सहित अन्य दस्तावेज खंगाले गए है। जिसने जीएसटी विभाग के आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी लगे है। छापेमारी में चास थाना की पुलिस भी सहयोग कर रही है। टीम ने परिसर में आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं। प्रदीप तलबलिया से पूछताछ जारी है।

उनकी व्यवसायिक गतिविधियों और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस छापेमारी में व्यापार से जुड़े किसी भी प्रकार के अनियमित लेन-देन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top