West Bengal

दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता के पिता बोले – बंगाल प्रशासन से किसी ने संपर्क नहीं साधा, ओडिशा सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ

कोलकाता, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता के पिता ने मंगलवार को नाराजगी जताते हुए कहा कि इस दर्दनाक घटना के बाद भी पश्चिम बंगाल प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी उनसे मिलने या हालचाल लेने नहीं आया।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि आगे कोई ऐसी घटना न हो। लेकिन अब तक प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मुझसे मिलने नहीं आया। मुझे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है। मेरे राज्य ओडिशा के सभी एसपी और डीएसपी मुझसे संपर्क कर रहे हैं। मैंने ओडिशा के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मेरी बेटी को यहां से स्थानांतरित कर भुवनेश्वर में भर्ती कराया जाए।”

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने मंगलवार को पीड़िता की मां से फोन पर बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में ओडिशा सरकार परिवार के साथ है। उन्होंने पीड़िता की शारीरिक स्थिति की जानकारी भी ली।

सोमवार को ओडिशा महिला आयोग की दो सदस्यीय टीम ने दुर्गापुर पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की थी।

वहीं, पीड़िता के पिता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब तक पीड़िता के परिवार से न तो मुलाकात की और न ही फोन पर बात की। जबकि ओडिशा के मुख्यमंत्री ने फोन कर परिजनों से संवेदना जताई और छात्रा के भविष्य के लिए सहयोग का भरोसा दिया। बंगाल का प्रशासन आज मानवीय संवेदना से रहित हो चुका है।”

गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर ओडिशा की एक द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा से पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। इसके अलावा, पीड़िता का एक पुरुष मित्र भी पूछताछ के लिए हिरासत में है, जो जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top