
श्रीनगर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि राज्यसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। उन्होंने विपक्षी दलों से भगवा पार्टी के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया।
बारामूला में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन के चुनाव से दूर रहने के फैसले से भाजपा को ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आप और मैं जानते हैं कि इससे किसे फायदा होगा। मैं दूसरों से भी अपील करता हूँ कि वे इससे दूर न रहें। यह नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट न देने का मतलब भाजपा की मदद करना है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी और कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों से एकजुट रहने और भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक रूप से मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को रोकना ही मकसद है तो हर पार्टी को इसमें योगदान देना होगा। मैदान से बाहर रहने से लड़ाई कमज़ोर ही होगी।
भारतीय ब्लॉक में मतभेद की खबरों पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार है। उन्होंने कहा कि हम चौथी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारना चाहते थे। हम चाहते थे कि कांग्रेस चुनाव लड़े क्योंकि इससे हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका मिलता। लेकिन कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया इसलिए हमें वहाँ भी अपना उम्मीदवार खड़ा करना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की भावना को मज़बूत करने और तीनों सीटों पर भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है। भाजपा को हराना होगा और हम हर सीट पर इसके लिए लड़ेंगे।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
