CRIME

बलरामपुर : जंगल में मवेशी काटते सात आरोप‍ित गिरफ्तार

जंगल में मवेशी काटते 8 आरोपी दबोचे, चांदों पुलिस की जबरदस्त रेड से मचा हड़कंप!

बलरामपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के थाना चांदों पुलिस ने रात में गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम करचा-छवारी के पास जंगल में मवेशी काटते आठ आरोपिताें को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी चांदों के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में घेराबंदी कर आरोपिताें को गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, 13 अक्टूबर की रात थाना प्रभारी चांदों हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि करचा-छवारी, पचपेड़ी जंगल में कुछ लोग मवेशी को काट रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग टीम को मौके पर रवाना किया गया।

टीम द्वारा जंगल में बताए स्थान पर घेराबंदी कर अगस्टिन लकड़ा, सूबेदान, दिलीप खेस, प्रदीप खेस, भय करण सोनवानी, दीपक कुजूर और जोगिंदर खेस को मौके से पकड़ लिया गया। सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 325 भारतीय न्याय संहिता, धारा 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई है।

सभी आरोपिताें को आज मंगलवार काे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की तत्परता और सक्रियता का संदेश गया है।

उल्लेखनीय है कि, चांदों पुलिस की यह त्वरित और सटीक कार्रवाई अपराधियों के लिए एक कड़ा सबक है। मवेशियों के प्रति क्रूरता करने वाले अब कानून के शिकंजे से नहीं बच सकेंगे। जिस तरह से पुलिस ने अंधेरे जंगल में घेराबंदी कर आठों आरोपितों को पकड़ लिया, उसने साफ कर दिया है कि अपराध चाहे जितना भी छिपा हो, चांदों पुलिस की नज़रों से नहीं बच सकता। ग्रामीणों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की खुलकर सराहना की है और कहा कि ऐसी सख्ती से क्षेत्र में अपराधियों में भय और जनता में भरोसा दोनों बढ़ा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top