
कन्नौज, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में गुरसहायगंज कस्बे में
आर्टीफिशियल सिंथेटिक मैटीरियल से बड़ी मात्रा में छेना बनाने का कारोबार चल रहा था। इस मिठाई दीपावली पर खपाने की तैयारी थी। जिसके इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर असर पड़ता। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम छिबरामऊ ने खाद्य सुरक्षा टीम के साथ कारखाने पर छापेमारी की। जहां से बने हुए छेने और रा-मैटीरियल जब्त कर सैम्पल भरा और फिर मिठाई नष्ट करवा दी।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा रोड स्थित राम कृष्ण नगर मोहल्ले में रिशु प्रजापति का मिठाई का कारखाना है। जहां बड़ी तादात में आर्टिफिशियल मैटिरियल से छेना व अन्य मिठाई तैयार की जा रही थी। काफी तादात में छेना तैयार हो चुका था, जिसे त्यौहार पर मार्केट में खपाने की तैयारी थी। ऐसे में एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र द्विवेदी को मामले की सूचना दे दी और मंगलवार दोपहर उन्होंने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार की टीम के साथ रिशु प्रजापति के कारखाने पर छापा मारा। मौके से बड़ी तादात में छेने जब्त किए गए। कारखाने में छेना बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा आर्टिफिशियल सिंथेटिक मैटिरियल भी बरामद किया। जिसका टीम ने सैम्पल भरा। बाकी की मिठाई जब्त कर पास में ही जेसीबी मशीन से गड्डा खुदवाकर नष्ट कराया।
एसडीएम ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सैम्पल को टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है। मौके से बड़ी मात्रा में रा-मैटीरियल भी बरामद हुआ। इससे ऐसी मिठाई बनाई जा रही थी, जोकि मानव शरीर के लिए नुकसान दायक है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सन्तोष राठौर ने बताया कि कारखाने में मिल्क पाउडर, साइट्रिक एसिड, आरारोट और रिफाइन आदि का इस्तेमाल कर छेना बनाने का काम चल रहा था। जिसे बन्द करवा दिया गया। सैम्पल फेल होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।————
(Udaipur Kiran) झा
