Uttar Pradesh

लक्ष्य तो एक फलसफा है, सतत प्रयास ही मंजिल: विजय विक्रम सिंह

लक्ष्य तो एक फलसफा है, सतत प्रयास ही मंजिल

कानपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में छात्रों से संवाद ‘वॉइस ऑफ बिग बॉस’ के तहत प्रसिद्ध वॉइस आर्टिस्ट बिग बॉस फेम बतौर मुख्य अतिथि विजय विक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं से फेस टू फेस वार्ता की। उन्होंने सतत आगे बढ़ने का मंत्र भी सुझाया और गुफ्तगू में मशगूल भी रहे। यह जानकारी मंगलवार को विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दी।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह कार्यक्रम दीनदयाल सभागार में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे। जिन्होंने बुके देकर विजय विक्रम सिंह का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि विजय विक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं को गीता का उदाहरण देते हुए समझाया कि जिंदगी में फेल होने जैसा कुछ भी नहीं, हर स्टेप में हम कुछ न कुछ सीखते हैं। हमें बताया जाता है कि हम फेल हो गए, लेकिन यदि कोई प्रसिद्ध खिलाड़ी बोल देता है कि इस हार से सीख लेते हुए हम अगले मैच में जरूर जीतेंगे तो हम उसे आदर्श बताने लगते हैं। गीता हमें बताती है कि कर्म करते रहिए, फल की चिंता मत करिये। मंजिल अपने आप चलकर आप तक पहुंच जायेगी।

उन्होंने कम्यूनिकेशन स्किल्स पर जोर देते हुए कहा कि जिंदगी में सफलता के बहुत मौके आएंगे, हमें बस उन्हें भुनाने की जरूरत है। अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आर्मी में जाना चाहता था, लेकिन सफलता न मिली फिर भी मैं निराश नहीं हुआ और वॉइस आर्टिस्ट के क्षेत्र में सफलता हासिल की। अपने कथन को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो’’। क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

मंच संचालन बीजेएमसी अंतिम वर्ष की आयशा अजमत एवं सौम्या मिश्रा ने किया। इस मौके पर अंगवस्त्र के साथ विभाग की तरफ से तुलसी पादप और मोमेंटो देकर विजय विक्रम सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ. जीतेन्द्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ, ओम शंकर गुप्ता, डॉ हरिओम, प्रेम किशोर शुक्ल, सागर कनौजिया समेत मीडिया टी और सैकड़ों की संख्या में विभाग के छात्र मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top